Friday, February 21, 2025
Hometrendingराजस्‍थान मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्‍तार की सुगबुगाहट हुई तेज

राजस्‍थान मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्‍तार की सुगबुगाहट हुई तेज

Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्‍तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। भाजपा आलाकमान इसे लेकर अब गंभीर नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि राजस्‍थान के साथ ही मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बदलाव की बयार चल सकती है। बहरहाल, भजनलाल सरकार बजट सत्र में व्यस्त है। मार्च मध्य तक सरकार बजट पास करवा लेगी। इसके बाद सत्र समाप्त हो जाएगा।

आपको बता दें कि प्रदेश में वर्तमान में मुख्‍यमंत्री सहित कुल 24 मंत्री हैं। जबकि सीटों के हिसाब से 30 मंत्री बनाए जा सकते है। यानी छह नए मंत्री और बनाए जा सकते है। आलाकमान यदि फेरबदल करेगा तो इससे पहले वर्तमान मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसे लेकर प्रदेश के नेताओं से दिल्ली के बड़े नेताओं की बातचीत का दौर भी चल रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान किरोड़ी लाल मीणा प्रकरण का भी पटाक्षेप हो सकता है। मीणा के इस्तीफे पर अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। हालांकि, पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद मीणा के तेवर नरम हो गए है।

बताया जा रहा है कि सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल और विस्‍तार के मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे को भी तवज्‍जो दी जा सकती है। हाल में पूर्व सीएम राजे ने दिल्‍ली में पार्टी के उच्‍चस्‍थ पदाधिकारियों से मुलाकात की थी। इसे बाद से यह चर्चा तेज हो गई कि पार्टी राजे को कोई अहम जिम्‍मेदारी दे सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular