Sunday, September 8, 2024
Hometrendingउरमूल संघ के संचालक मण्डल ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश...

उरमूल संघ के संचालक मण्डल ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com उरमूल संघ की 223वीं संचालक मण्डल की बैठक आज उरमूल भवन में आयोजित की गई। राज्य सरकार की वृक्षारोपण अभियान के तहत बैठक प्रारम्भ से पूर्व उरमूल भवन के परिसर में संचालक मण्डल सदस्यों व उरमूल अधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक करने और प्रकृति दोहन रोकने की शपथ ली।

उरमूल संघ के प्रबंध संचालक बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि 15 अगस्त तक पर्यावरण संरक्षण के लिए उरमूल ने 20,550 पेड-पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है। संचालक मण्डल सदस्यों व अधिकारियों ने लगाये पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली। पौधारोपण के पश्चात् इनकी नियमित मोनिटरिंग भी की जायेगी।

उरमूल संघ के अध्यक्ष नोपाराम जाखड़ ने बताया कि उरमूल स्तर पर इतने पौधारोपण करने से लोगों को पेड़-पौधे लगाने के महत्व पर ध्यान आकर्षित होगा और वह पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होगे। हमे आने वाली पीढ़ी को भी पर्यावरण रक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए।

उरमूल संघ के संचालक मण्डल सदस्य रामनारायण, उरजाराम, हेतराम, रामजस, मांगीलाल, गोरधनराम, ओम कंवर, शाकिर अली, प्रभुराम, राजेश कुमार आरसीडीएफ प्रतिनिधि भरत सिंह चौधरी व उरमूल अधिकारी ओम प्रकाश, मोहन सिंह चौधरी, शिशुपाल सिंह, आर.एस. सेंगर, जगदीश गोदारा उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular