जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में गहलोत सरकार की ओर से 19 नए जिलों और 3 संभागों के गठन की घोषणा के साथ ही शुरू हुआ विरोध का दौर अब भी जारी है। इस विरोध ने गहलोत सरकार को चिंता में डाल दिया है। असल में, सरकार ने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को साधने के लिए यह निर्णय लिया था, लेकिन अब कई जगहों पर जनप्रतिनिधियों के साथ–साथ स्थानीय जनता ने जिला बनाने की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं।
बीकानेर के खाजूवाला और श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला बनाने की मांग को लेकर सूरतगढ़ बंद रखा गया है। इसी तरह करीब आधा दर्जन से ज्यादा बड़े कस्बे ऐसे जहां से लगाता जिला बनाने की मांग उठ रही है। इनमें सूरतगढ़, बांदीकुई, रामगंजमंडी, महुआ, सुजानगढ़, कामां और तिजारा से लगातार जिला बनाने की मांग उठ रही है। स्थानीय जनप्रतिनिधि भी लगातार जिला बनाने की मांग कर रहे हैं।
महुआ से निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री गहलोत के करीबी माने जाने वाले ओमप्रकाश हुड़ला लगातार जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा सुजानगढ़ से कांग्रेस विधायक मनोज मेघवाल भी जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिलकर ज्ञापन सौंप चुके हैं।
सुजानगढ़ के स्थानीय निवासियों ने भी कई दिनों तक सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया था। इसके अलावा कामां को जिला बनाने की मांग को लेकर भी खूब धरने प्रदर्शन हुए हैं, साथ ही स्थानीय निवासियों ने मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ भी नारेबाजी करके अपना रोष जाहिर किया था। वहीं तिजारा को जिला बनाने की मांग को लेकर भी कांग्रेस विधायक संदीप यादव ने विधानसभा के बाहर धरना दिया था।