Monday, April 14, 2025
Hometrendingतातेड़ ने मेडिकल छात्रों के उपयोग के लिए देहदान की घोषणा की

तातेड़ ने मेडिकल छात्रों के उपयोग के लिए देहदान की घोषणा की

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com महावीर इन्टरनेशनल बीकानेर के रविवार को आयोजित समारोह में दानमल तातेड़ ने मेडिकल छात्रों के उपयोग के लिए देहदान की घोषणा की।

संस्था ने गंगाशाहर स्थित डागा गेस्ट हाउस में आयोजित दीपावली स्नेह मिलन समारोह में सदस्यों की उपस्थिति में जनहित की यह घोषणा की गई। कार्यक्रम में संस्था के अब तक के कामकाज तथा भावी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष वीर नरेंद्र सुराणा ने की। सचिव वीर संतोष बांठिया ने सदस्यों का स्वागत करते हुए भावी कार्ययोजना का ब्योरा दिया। इस अवसर पर वीर शिखर चंद सुराणा, पूर्व महापौर वीर नारायण चोपड़ा, वीर डॉ जेएस मेहता, वीर विजय कोचर, पूर्व अध्यक्ष वीर बचछराज कोठारी, वीर डॉ डीसी सुराणा सहित गणमान्य सदस्य एवं उनके परिजनों सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular