Friday, May 16, 2025
Hometrendingलेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ की सरकार के साथ वार्ता हुई सफल, मांगों...

लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ की सरकार के साथ वार्ता हुई सफल, मांगों पर बनी सहमति

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अखिल राजस्थान लेबोरेटरी टेक्नीशियन कर्मचारी संघ निदेशालय एवं चिकित्सा शिक्षा के संयुक्त मंच की गुरुवार को निदेशक (अराजपत्रित) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान जयपुर की अध्यक्षता में तीन सदस्य कमेटी के साथ वार्ता हुई।

यह वार्ता लैब टेक्नीशियन संवर्ग की प्रमुख मांगों, जिनमें वेतन विसंगति दूर करके ग्रेड पे 4200 (लेवल 11) करने, विशेष वेतन, मैस भत्ता एवं अन्य भत्तों में बढ़ोतरी करने, पदनाम संशोधन की अधिसूचना जारी करने, स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन करने आदि मुद्दों पर सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। वार्ता के दौरान जांच कार्य के अत्यधिक दबाव के कारण संवर्ग के पदों में बढ़ोतरी एवं समयबद्ध पदोन्नति के लिए स्टाफिंग पैटर्न में अतिशीघ्र संशोधन की मांग प्रमुखता से रखी गई। मेडिकल कॉलेज बीकानेर सहित अन्य मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से स्थानांतरण होकर आए लैब टेक्नीशियन के लंबित प्रकरण पर अतिशीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

विभाग द्वारा मांग पत्र में शामिल सभी 18 मांगों पर सहमति प्रकट करते हुए राज्य सरकार को अभिशंसा करने का आश्वासन दिया गया। वार्ता के दौरान लैब टेक्नीशियन संवर्ग के सभी पदों पर एकबारीय शिथिलता प्रदान करते हुए पदोन्नति करने पर सहमति बनी एवं विभाग द्वारा अतिशीघ्र कार्यवाही करने का विश्वास दिलाया गया। तकनीकी सहायक एवं वरिष्ठ तकनीकी सहायक के डेफर रहे पदोन्नत कार्मिकों के पदस्थापन आदेश अतिशीघ जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार संवर्ग के सभी पदोन्नत पदों की रिव्यू एवं नियमित डीपीसी अगले सप्ताह करने का आश्वासन दिया।

वार्ता में संवर्ग की तरफ से श्रीकांत शर्मा, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष, बजरंग कुमार सोनी, प्रदेश संयोजक के नेतृत्व में सेवानिवृत वरिष्ठ साथी बच्चन सिंह मदेरणा, ईश्वर सिंह तंवर, राजेश गौड़, सत्येंद्र सिंह कुड़ी, मुकेश देवड़ा, राजेंद्र जांगिड़, श्याम सिंह मीणा, राधा गोविंद शर्मा, राहुल कटारा, कृष्ण माधव आदि शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular