बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शिवबाड़ी सर्किल स्थित सिंथेसिस संस्थान में सत्र 2019-20 के लिए प्री–फाउण्डेशन में अंग्रेजी माध्यम के बैच में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। अभिभावकों तथा विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्साह को देखते हुए नीट/एम्स व आईआईटी के पैटर्न को प्री–फाउण्डेशन के लेवल पर भी लागू किया गया है। नए बैच की शुरूआत परम्परागत तरीके से निदेशक जेठमल सुथार सर के उत्साह वृद्धक सम्बोधन तथा शिक्षा के प्रति समर्पित रहने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ हुआ।
आपको बता दें कि सिंथेसिस संस्थान उत्तर–पश्चिम राजस्थान का ही नहीं बल्कि उत्तर भारत का सबसे तेजी से बढ़ता संस्थान है। प्री–फाउण्डेशन के नये सत्र के आरम्भ में अगल–अलग सम्भागों व जिलों से विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। प्रवेश इच्छुक अभिभावक तथा विद्यार्थी सिंथेसिस संस्थान के नम्बर 0151-2206735 एवं 8003094891/92/93 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा सीधे संस्थान में आकर भी संपर्क कर सकते हैं।
समन्वित खेती प्रणाली के मॉडल को किया जाए विकसित : प्रो. शर्मा
देश के विश्वविद्यालयों में वेटरनरी विश्वविद्यालय, बीकानेर फिर शीर्ष पर