बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डा श्वेत गोस्वामी के अनुसार ध्रुव शर्मा, ऐश्रा भट्ट, अगस्तय शर्मा, रजत चौधरी, अद्रिता घोष, आयुष मित्तल, यशस्वी गर्ग और शैलेष बिठ्ठु नेशनल साइंस ओलम्पियाड के सैकंड लेवल के लिए चयनित हुए हैं।
गोस्वामी के अनुसार संस्थान के 15 विधार्थियों ने इस ओलंपियाड में स्वर्ण पदक हासिल किया है। जिसमें कक्षा 9 के छात्र ध्रुव शर्मा ने गोल्ड मैडल के साथ अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर 170 रैंक और जोनल लेवल पर 107 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता रोहित कुमार शर्मा व माता सुमन शर्मा है।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं के छात्र रजत चौधरी ने गोल्ड मैडल के साथ अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर 185 रैंक और जोनल लेवल पर 115 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता पोखर रावल व माता लेखा है। कक्षा 12 वीं की छात्रा अद्रिता घोष ने जोनल लेवल पर 63 रैंक और आयुष मित्तल ने जोनल लेवल पर 72 रैंक प्राप्त की है।
प्रीफाऊंडेशन इंचार्ज इंजीनियर चिरायु सारवाल के अनुसार कक्षा 9 वीं की छात्रा ऐश्रा भट्ट ने गोल्ड मैडल के साथ अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर 212 रैंक और जोनल लेवल पर 136 रैंक प्राप्त कि है। इसी प्रकार कक्षा 10 वीं के छात्र अगस्तय शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर 250 रैंक व जोनल लेवल पर 157 रैंक प्राप्त कि है।
इनके अलावा अन्य गोल्ड लाने वाले विद्यार्थियों में पवित्र बिश्नोई, यशिता आचार्य, अर्जुन जैन, सुमेर चारण, तेजश चौधरी, हर्षित तातेड़, तनुश्री हैं। सभी विधार्थियों ने इस सफलता का श्रेय सिंथेसिस के मेंटर्स, इस परीक्षा के लिए विशिष्ट टैस्ट सीरीज, अपने कठोर परिश्रम और पेरेंट्स के मोटीवेशन को दिया। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। गुरूजनों द्वारा बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी है और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।