Thursday, January 16, 2025
Hometrendingसिंथेसियंस का एआईपीवीटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन

सिंथेसियंस का एआईपीवीटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार आज ऑल इंडिया प्री वेटेरनरी का काऊन्सलिंग रिजल्ट वीसीआई द्वारा घोषित किया गया। जिसमें कोमल चौधरी को राजूवास बीकानेर वेटेरनरी कॉलेज एलोट हुआ है। इनके पिता मदनलाल चौधरी व्यवसायी व माता जेठी देवी गृहणी है। इसी प्रकार आशीष सुथार को भी राजूवास बीकानेर वेटेरनरी कॉलेज एलोट हुआ है।

डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार, अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में प्रिंस चाहर, मेधा मणि रंगा, योगिता सुथार और हर्षवर्धन राठौड़ मुख्य विधार्थी हैं। एआईपीवीटी में ये सभी एलोटमैंट नीट अंकों के आधार पर हुए हैं। प्रथम लिस्ट के अनुसार सिंथेसिस के 25 बच्चों को सरकारी वेटेरनरी कॉलेज एलॉट हुए हैं। इस राऊण्ड के दौरान जनरल की कट ऑफ 77654 रैंक, ओबीसी 81231 रैंक, ईडब्ल्यूएस 87849 रैंक, एससी 207420 रैंक व एसटी 261342 रैंक रही हैं। अभी वीसीआई काऊन्सिलंग के तीन अन्य राऊन्ड भी होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular