बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के प्रीफाउण्डेशन के इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार संस्थान के 10 सिंथेसियन्स ने आइएसएसओ में पदक हासिल किया है। जिसमें कक्षा 10 के छात्र राहुल ने डिस्टिंकशन मैडल के साथ इन्टरनेशनल लेवल पर 4 रैंक और जोनल लेवल पर 2 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता श्रवण कुमार सरकारी कर्मचारी व माता मंजू देवी गृहणी है। राहुल को इस उपलब्धि के लिए एसओएफ से 5 हजार का नकद पुरस्कार और जोनल गोल्ड मैडल भी मिला है। इसी प्रकार कक्षा 10 वीं के ही छात्र तनिष्क अग्रवाल ने डिस्टिंकशन मैडल के साथ अंतरराष्ट्रीय लेवल पर 40 रैंक और जोनल लेवल पर 10 रैंक प्राप्त कि है। इनके पिता महावीर प्रसाद सरकारी कान्ट्रैक्टर व माता पायल गृहणी है। तनिष्क को भी इस उपलब्धि के लिए आइएसएसओ से नकद पुरस्कार और सर्टिफिकेट ऑफ डिस्टिंकशन भी मिला है।
इनके अलावा अन्य गोल्ड मैडल लाने वाले विद्यार्थियों में रूपेश रायका, यशस्वी गर्ग, महिपाल जाखड़, कुलदीप दान चारण, हेमांग विजय, शैलेष बिठ्ठु, पुलकित नागल और स्वयम शर्मा है। सभी विधार्थियों ने इस सफलता का श्रेय एसएसटी मेंटर राघव पारीक सर और इस परीक्षा के लिए विशिष्ट टैस्ट सीरीज, अपने कठोर परिश्रम और पेरेंट्स के मोटीवेशन को दिया। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। गुरूजनों द्वारा बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी है और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।