








बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस प्रीफाऊन्डेशन क्लासेज के इंचार्ज चिरायु सारवाल के अनुसार यूनीफाइड इंटरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड घोषित परिणाम में संस्थान की कक्षा 9वीं के छात्र अगस्तय शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक 67 व नेशनल अचीवर अवॉर्ड व गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। इनके पिता अमित शर्मा सरकारी कर्मचारी और माता उमा शर्मा गृहणी है।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं के छात्र हेमांग विजय, कक्षा 8वीं के छात्र ध्रुव शर्मा ने गोल्ड मैडल प्राप्त किया है। इनके अलावा अन्य मैडल लाने वाले विद्यार्थी अनिशा दुपगा, नूतन छंगाणी, कुशाल चौधरी, गौरी कटारिया, रजत चौधरी, अनुप्रिया बिश्नोई है। सभी विधार्थियों ने इस सफलता का श्रेय सिंथेसिस की प्रीफाऊन्डेशन की अंग्रेजी मेंटर विभा पड़िहार मैडम, इस परीक्षा के लिए विशिष्ट टैस्ट सीरीज, अपने कठोर परिश्रम और पेरेंट्स के मोटीवेशन को दिया। गुरुजनों ने बच्चों को विशिष्ट उपलब्धि पर हार्दिक शुभकामनाएं और उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। गुरूजनों द्वारा बच्चों को मोटीवेट किया गया कि ये सफलता की पहली सीढी है और अब लगातार इसी प्रकार से कठोर परिश्रम करना है।





