Sunday, May 12, 2024
Hometrendingकरणपुर विधानसभा चुनाव में सहानुभू‍ति की हुई जीत, मंत्री बने टीटी हारे

करणपुर विधानसभा चुनाव में सहानुभू‍ति की हुई जीत, मंत्री बने टीटी हारे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीगंगानगर Abhayindia.com करणपुर विधानसभा चुनाव कांग्रेस प्रत्‍याशी रुपिंदरपाल सिंह कुन्‍नर ने भाजपा प्रत्‍याशी सुरेन्‍द्रपाल सिंह टीटी को 12 हजार 570 वोटों से हरा दिया है। आपको बता दें कि भजनलाल सरकार ने टीटी को मंत्री बनाया था, लेकिन यहां सहानुभूति की जीत हुई। कांग्रेस प्रत्‍याशी पूर्व विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर के बेटे रुपिंदरपाल सिंह कुन्नर हैं। इस सीट पर चुनाव गुरमीत सिंह कुन्नर की मृत्यु की वजह से रद्द कर दिया गया था।

करणपुर विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई थी। शुरूआती बढ़त के बाद भाजपा लगातार हर चरण में कांग्रेस प्रत्याशी से पिछड़ती नजर आई। कांग्रेस प्रत्याशी 8वें राउंड में करीब 3200 वोटों, छठे राउंड में 1974 वोट और तीसरे रांउड में कांग्रेस के रूपिंद्र सिंह कुन्नर को 14946 वोट मिले थे। वह भाजपा के सुरेंद्रपाल सिंह टीटी से 630 वोटों से आगे चल रहे थे। सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को तीसरे रांउड में 14316 वोट मिले थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular