Saturday, July 19, 2025
Hometrendingखाजूवाला-जैसलमेर रेलवे लाइन के सर्वे को दी मंजूरी, 6.50 करोड़ रुपए खर्च...

खाजूवाला-जैसलमेर रेलवे लाइन के सर्वे को दी मंजूरी, 6.50 करोड़ रुपए खर्च होंगे

बीकानेर Abhayindia.com केंद्रीय रेल मंत्रालय द्वारा खाजूवाला-जैसलमेर रेलवे लाइन के सर्वे को मंजूरी दी गई है। इस निर्णय से अब निकट भविष्य में खाजूवाला भी रेलवे लाइन से जुड़ सकेगा।

खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि केंद्र सरकार ने लगभग 260 किलोमीटर रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी दी है। इसके लिए केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के नेतृत्व में सतत प्रयास किए जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि सर्वे के इस कार्य पर 6.50 करोड़ रुपए व्यय होंगे। विधायक ने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्र खाजूवाला के रेललाइन से जुड़ने से आमजन का जीवन स्तर और सुधरेगा तथा क्षेत्र के विकास को नए आयाम मिलेंगे। यह सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण साबित होगा।

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव द्वारा स्वीकृत इस सर्वे को लेकर अर्जुन राम मेघवाल ने आभार व्यक्त किया एवं समस्त बीकानेर संसदीय क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि फाइनल लोकेशन सर्वे कार्य को शीघ्रतम गति से पूर्ण कराया जाएगा ताकि इसके आधार पर रेलवे लाइन निर्माण का कार्य जल्द शुरू हो सके।

मेघवाल ने बताया कि खाजूवाला-जैसलमेर रेल परियोजना से अनूपगढ़, जैसलमेर, बाडमेर और मुज जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को जोडने वाली नई रेलवे लाईन से सीमावर्ती क्षेत्र के निवासियों, सुरक्षा बलों एवं आमजन को सीमावर्ती क्षेत्रों में आवागमन की सुविधा बढ़ेगी, सामरिक मजबूती मिलेगी, और औद्योगिक विकास व रोजगार सृजन को नई गति प्राप्त होगी। यह परियोजना न केवल क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में सहायक होगी, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी यह एक मील का पत्थर साबित होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular