Monday, May 19, 2025
Hometrendingसुराना परिवार ने तीन सार्वजनिक जगहों पर वाटर कूलर मय वाटर प्यूरीफायर...

सुराना परिवार ने तीन सार्वजनिक जगहों पर वाटर कूलर मय वाटर प्यूरीफायर भेंट किये

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में प्रचण्ड गर्मी में ठण्डे व शुद्ध जल की सुविधा के लिए पारसमल-नम्रता सुराना परिवार ने तीन सार्वजनिक जगहों पर वाटर कूलर मय वाटर प्यूरीफायर भेंट किये हैं। सुधा मालू ने बताया कि ये वाटर कूलर नथमल-सूरजदेवी सुराना की स्मृति में बीकानेर निवासी जयपुर प्रवासी पारसमल एवं उनके पुत्र रोहन व लाभम सुराना के सौजन्य से प्रदान किये गये हैं।

गंगाशहर नागरिक परिषद् के कार्यकर्ता बच्छराज रांका ने बताया कि पहले वाटर कूलर को राजकीय महाविद्यालय, गंगाशहर में संस्थापित करवा कर प्रिंसिपल प्रो. बबिता जैन को सुपुर्द किया गया। दूसरा वाटर कूलर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में डॉ. गौतम लूणिया एवं तीसरा वाटर कूलर आचार्य तुलसी केंसर विभाग के टर्सरी केयर सेंटर में डॉ. मुकेश सिंघल को सुपुर्द किया गया। जतन नौलखा ने बताया कि वाटर कूलर अधिकतम उपयोगिता व इनकी निरन्तर देखभाल की सुनिश्चितता को ध्यान में रख कर लगवाया गया है।

गंगाशहर नागरिक परिषद् के जतनलाल दूगड़ ने सुराना परिवार व सेवा कार्यों के लिए प्रेरक सुधा मालू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानवीय सेवा व कल्याण कार्यों में आपका जागरूकता पूर्वक सतत सहयोग उल्लेखनीय है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular