Wednesday, February 12, 2025
Hometrendingबीजेएस रामपुरिया जैन विधि कॉलेज में सुप्रिया बनी मिस. फ्रेशर एवं रिपुदमन...

बीजेएस रामपुरिया जैन विधि कॉलेज में सुप्रिया बनी मिस. फ्रेशर एवं रिपुदमन बने मि. फ्रेशर

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीजेएस रामपुरिया जैन विधि महाविद्यालय (BJS Rampuria Jain Law College) में आज सीनियर विद्यार्थियों द्वारा विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये फ्रेशर पार्टी ‘‘फ्रेशर-2023‘‘ का आयोजन रखा गया। महाविद्यालय के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिये विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता जैसे डांस, गायन, गेम्स का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिताओं के विभिन्न राउण्ड तथा व्यक्तित्व विकास के लिये आवश्यक मापदण्डों के आधार पर विजेता विद्यार्थियों में प्रथम वर्ष के छात्र रिपुदमन सिंह को मि. फ्रेशर तथा प्रथम वर्ष की छात्रा सुप्रिया व्यास को मिस फ्रेशर घोषित किया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनन्त जोशी ने मि. तथा मिस. फ्रेशर को ताज तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अन्य प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है कि विद्यार्थी शैक्षणिक गतिविैिधयों के साथ-साथ सह शैक्षणिक गतिविधियों में भी बढ-चढ कर हिस्सा लें।

इससे पूर्व प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा रेम्प वाॅक किया तथा अपना परिचय दिया तथा गायन एवं नृत्य के द्वारा सभागार में शमां बांध दी। सभी विद्यार्थियों ने भी पूरे उत्साह के साथ हुटिंग करके प्रतिभगीयों की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सीनियर विद्यार्थियों नें रेंगिग न करने का संकल्प लेकर फ्रेशर विद्यार्थीयों का उत्साहवर्धन किया। मिस चार्मिग व मिस्टर चार्मिग प्रथम वर्ष की छात्रा दीक्षा सारस्वत तथा छात्र कुशाल सोनी रहे। इसके साथ ही विधि प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों में से छात्र शुभम सुथार को मिस्टर पर्सनेलिटी तथा छात्रा पूजा जोशी को मिस पर्सनेलिटी चुना गया।

प्रथम राउन्ड इन्टरो, द्वितीय राउन्ड डेयर राउन्ड तीसरा क्विज राउन्ड के आधार पर मि. फ्रेशर एवं मिस फ्रेशर एवं मि. चार्मिंग एवं मिस चार्मिंग का चयन किया गया। कार्यक्रम का संचालन हंसराज चौधरी, मनीष सांखला, मनीष पंचारिया, राहुल चायल, निकिता हर्ष, राशि रतावा, यष्शवनी व्यास तथा भव्या जाखडा ने किया। महाविद्यालय के छात्र, मुकेश हर्ष, मुकेश विश्नोई, रियाज पठान, महिमा पारीक, सुरभि राजपुरोहित, प्रियंका यादव, अक्षत शर्मा ने सक्रिय भूमिका निभाई।कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल में महाविद्यालय के व्याख्याता डाॅ. शराफत अली, डाॅ. पीयूष किराडू, सुनीता लुणिया तथा निहारिका मोदी थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के डाॅ. रीतेश व्यास, डाॅ, राकेश धवन, डाॅ भरत जाजडा, ईशान नारायण पुरोहित, पवन सारस्वत, मगन सोलंकी, विजय प्रकाश मारू, रविन्द्र सिंह, कमलेश ओझा, श्रीकांत सेवग, विमल मारू, रोबिन उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular