







बीकानेर Abhayindia.com पुलिस महकमे में फेरबदल किए गए है। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने पांच पुलिस निरीक्षकों के तबादलों के आदेश जारी किए है। इसमें लंबे समय से रिक्त चल रहे कोटगेट थाने को थाना अधिकारी मिल गया है।
पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी आदेशों अनुसार मनोज माचरा को कोटगेट पुलिस थाने में थानाधिकारी के पद पर लगाया गया है। माचरा अब तक महिला थाने के प्रभारी थे।
इसके अलावा सत्यनारयण गोदारा सदर थाना अधिकारी होंगे, महावीर प्रसाद को मानव तस्तरी एवं गुमशुदा व्यक्ति प्रकोष्ठ, विकास बिश्नोई को पांचू थाना अधिकारी, सुरेन्द्र कुमार प्रजापत को महिला थाना, रमेश कुमार को साईबर सैल रेंज बीकानेर कार्यालय से महाजन थाने का थानाधिकारी लगाया गया है।



