Saturday, April 20, 2024
Hometrendingरेलवे: आठ ट्रेनों में अस्थायी कोच की बढ़ोत्तरी, मिलेगी यात्रियों को राहत...

रेलवे: आठ ट्रेनों में अस्थायी कोच की बढ़ोत्तरी, मिलेगी यात्रियों को राहत…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com यात्रीभार देखते उत्तर पश्चिमी रेलवे ने आठ ट्रेनें में अस्थायी कोच की बढ़ोत्तरी की है।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार ट्रेन संख्या 02495/02496, बीकानेर-कोलकाता-बीकानेर स्पेशल ट्रेन में बीकानेर से 25 फरवरी को एवं कोलकाता से 26 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 04888/04887,

बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन में बाड़मेर से 26 फरवरी को एवं ऋषिकेश से 27 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 04817/04818, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन में भगत की कोठी 25 फरवरी को एवं दादर से 26 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 02996/02995, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल में अजमेर से 25 फरवरी को एवं बान्द्रा टर्मिनस से 26 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच,

ट्रेन संख्या 04806/04805, बाड़मेर-यशवन्तपुर-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन में बाड़मेर से 25 फरवरी को एवं यशवन्तपुर से 01 मार्च को 01 थर्ड एसी श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 09609/09610, उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रेन में उदयपुर सिटी से 25 फरवरी को एवं योगनगरी ऋषिकेश से 26 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच, ट्रेन संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर स्पेशल ट्रेन में अजमेर से 26 फरवरी को एवं दादर से 27 फरवरी को 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी, ट्रेन संख्या 02991/02992, उदयपुर सिटी-जयपुर-उदयपुर सिटी स्पेशल ट्रे न में उदयपुर सिटी से 24 फरवरी से 31 मार्च तक एवं जयपुर से 24 फरवरी से 31 मार्च तक 01 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular