बीकानेर abhayindia.com नौतपा में इस बार भी गर्मी की भीषणता सहन करने पड़ेगी। जानकारी में रहे कि सूर्य के 25 मई की सुबह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा शुरू हो जाएगा। सूर्य के इस नक्षत्र में रहते 9 दिन तक तेज गर्मी पड़ेगी। रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है, जो सूर्य के प्रभाव में आ जाता है। गुरु व शनि की वक्री चाल के चलते इस बार नौतपा खूब तपेगा।
लेकिन 30 मई को शुक्र के अपनी ही राशि वृषभ में अस्त होने से गर्मी से राहत मिलने की संभावना ज्योतिषी बता रहे हैं। नौतपा के आखिरी 2 दिन तेज हवा व आंधी चलने के साथ ही बारिश के भी योग हैं। शुक्र रस प्रधान ग्रह है, इसलिए वह गर्मी से राहत भी दिलाएगा।