Friday, September 20, 2024
Hometrendingबीकानेर की लुप्‍त हो रही मथेरन चित्र शैली का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर...

बीकानेर की लुप्‍त हो रही मथेरन चित्र शैली का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर 13 से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर एवं कला, साहित्य संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग जयपुर की ओर से मथेरन चित्र शैली का ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 जून से 28 जून तक बीकानेर के राजकीय उच्च शिक्षा संस्थान (आई. ऐ. एस. ई.) में होने जा रहा है।

इस शिविर के पोस्टर का विमोचन बीकानेर के पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास द्वारा किया गया। इस मौके पर बीकानेर के कलाकार मूलचंद महात्मा, डॉ. मोहन लाल डूडी (मोना सरदार डूडी), कमल किशोर जोशी, सुनील दत रंगा, किशन चन्द पुरोहित, दिनेश नाथ आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक जेठानन्द व्यास ने प्रशिक्षक ओर प्रशिक्षणार्थी को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बीकानेर शहर में अकादमी द्वारा आयोजित होने चाहिये जिससे यहां की कला संस्कृति के प्रति आम जनता जागरूक हो सके।

राजस्थान ललित कला एकेडमी के सचिव रजनीश हर्ष ने बताया कि बीकानेर की मथेरन कला बीकानेर की बहुत पुरानी कला है जो आज लुप्त हो रही है और इसी कला और बीकानेर की इस कलात्मक धरोहर को जीवित ओर कायम रखने के प्रयास के तहत ये कार्यशाला आयोजित की जा रही है। मथेरी कलाकार मूलचंद महात्मा द्वारा बच्चों को लुप्त हो रही मथेरन कला की बारीकियां प्रशिक्षण शिविर में दिया जाएगा। अकादमी के सचिव डॉक्टर रजनीश हर्ष ने बताया कि इस शिविर समन्यवक के रूप में बीकानेर के विख्यात चित्रकार डॉ. मोहन लाल डूडी (मोना सरदार डूडी) एवं सहयोगी के रूप में चित्रकार कमल किशोर जोशी तथा सह संयोजक सुनील दत्त रंगा रहेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular