Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर: पीबीएम अस्पताल में अचानक बिजली गुल, बीकेईएसएल का दावा सात मिनट...

बीकानेर: पीबीएम अस्पताल में अचानक बिजली गुल, बीकेईएसएल का दावा सात मिनट में हुई सुचारु, मरीजों को मिली राहत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पीबीएम अस्पताल में गुरुवार रात अचानक बिजली गुल हो गई और वहां रखा जनरेटर भी धोखा दे गया, ऐसे में बीकेईएसएल की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर मात्र सात मिनट में बिजली चालू कर दी।

बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य के अनुसार पीबीएम अस्पताल की गुरुवार रात 10:०5 मिनट पर अचानक बिजली बन्द हो गई थी। बिजली बन्द होते ही चारों ओर अफरा तफरी मच गई। इस बीच वहां रखे नए जनरेटर को चालू करने का प्रयास किया गया लेकिन जनरेटर ने आपात स्थिति में धोखा दे दिया।

इसके बाद अस्पताल व जिला प्रशासन ने बीकईएसएल को जानकारी दी, इसके बाद बीकेईएस एल की टीम मौके पर पहुंची और करीब सात मिनट में अस्पताल की बिजली चालू कर दी। इससे वहां गंभीर रूप से बीमार मरीजों के परिजनों और अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली। असल में 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन से 33 केवी जीएसएस की आपूर्ति बंद हो गई थी। इस 33 केवी जीएसएस से पीबीएम अस्पताल को बिजली की आपूर्ति होती है।

जानकारी मिलने पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने तत्परता से की गई इस कार्रवाई का लेकर बीकेईएसएल की सराहना की। फिर किसी कारण से बिजली बन्द हो जाए, इसके लिए बीकेईएसएल ने अपना एक जनरेटर वहां रखवा दिया है। भट्टाचार्य ने बताया कि बीकेईएसएल सभी इमरजेंसी सेवाओं को 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लिए कटिबद्ध है। सभी अभियंताओं व अधिकारियों को इसके लिए पाबंद कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular