







बीकानेर Abhayindia.com समय पूर्व प्रसव से जन्में एवं दिल की गंभीर बीमारी से ग्रसित तीन बच्चों का एम.एन. अस्पताल में सफलतापूर्वक इलाज किया गया है। अक्टूबर माह में तीन बच्चे जिनका जन्म सातवें महीने में हुआ तथा जिनका प्रसव सफलतापूर्वक डॉ. अनीता बेनीवाल ने करवाया। लेकिन, बच्चों का वजन जन्म के समय लगभग एक किलोग्राम था। इसके साथ ही साथ एक बच्चे के दिल में छेद तथा पीडीए नामक नली तथा दूसरे बच्चे के दिल में भी छेद था। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कमलेश वर्मा ने बताया कि बच्चों के इलाज के दौरान कई बार स्थिति गंभीर हुई और ब्लड ट्रांसफयूजन तक करना पड़ा। लेकिन उन्होंने व उनकी टीम ने उम्मीद नहीं छोड़ी तथा उनके सघन, गंभीर एवं अथक प्रयासों के फलस्वरूप धीरे-धीरे बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार आता गया एवं पूर्ण स्वस्थ होने पर ही 45, 32 व 35 दिनों के बाद एनआईसीयू से डिस्चार्ज किया गया।
संस्थान के निदेशक मोहम्मद अली निर्बाण ने बताया कि अस्पताल में अत्याधुनिक उपकरण एवं अनुभवी चिकित्सक डॉ कमलेश वर्मा एवं उनकी टीम जिसमें नर्सिग स्टाफ रोहित, ओमप्रकाश, संजय, रवि, दौलत, हरिओम, मुकेश तथा सहायक खुशबू, अंजुमन व शहनाज के कारण इन बच्चों को नया जीवन मिला। उन्होंने चिकित्सक एवं उनकी टीम को धन्यवाद दिया।



