




जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में सर्दी का दौर जारी है। शनिवार सुबह से शीतलहर ने आम आदमी को परेशान कर दिया। लगातार सातवें दिन जहां माउंट आबू का पारा माइनस में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घंटों में तापमान शुष्क रहने की संभावना है। प्रदेश के लोगों को सर्दी से मामूली राहत मिल सकती है। बहरहाल, प्रदेश में सीकर, चूरू, माउंट आबू, उदयपुर, बीकानेर, नागौर में सबसे ज्यादा सर्दी की मार पड रही है।


विभाग के अनुसार, 17 जनवरी के बाद तापमान में बढोतरी होने की संभावना है। हालांकि, इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में कोहरे और शीतलहर का दौर जारी रहेगा।
प्रमुख शहरों का तापमान
शहर तापमान (डिग्री में)
सीकर 2.8
बीकानेर 4.7
चित्तौड़गढ़ 4.8
उदयपुर 4.4
चूरू 5.8
श्रीगंगानगर 7.1
धौलपुर 6.6
नागौर 3.8
सांगरिया 6
फतेहपुर 3.4
करौली 3.9
पूर्व मंत्री भाटी ने एक बार फिर चढ़ाई बांहें, अबकी बार दी धरने के अलावा भूख हड़ताल की चेतावनी…
तलवारबाजी-फायरिंग के मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार, दुकान को किया…
राजस्थान : 8 दिन में 8 गुना बढ़ गए कोरोना के एक्टिव केस, सबसे ज्यादा जयपुर में, बीकानेर में…






