Tuesday, April 22, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में आज से पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल

राजस्‍थान में आज से पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में पेट्रोल, डीजल पर वैट कम करने व कमीशन बढ़ाने की मांग को लेकर पेट्रोल पंप संचालक आज सुबह 6 बजे से हड़ताल पर रहेंगे। राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने शनिवार को हड़ताल का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही पेट्रोल पंपों पर लोगों भीड़ उमड़ गई। आपको बता दें कि एसोसिएशन ने मंगलवार सुबह 6 बजे तक राज्य के 6827 पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा की है।

हड़ताल के दौरान जयपुर में कंपनी संचालित 9 और प्रदेश में 60 से अधिक पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल मिलेगा। वहीं, जोधपुर में पंप खुले रहेंगे। बीकानेर में दोपहर 12 से 2 बजे तक ही पंप बंद रहेंगे।

इधर, हड़ताल पर राज्य के खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने, पेट्रोलियम डीलर्स की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री संवेदनशील हैं। एसोसिएशन से आग्रह है कि वे वार्ता के लिए आएं, आमजन को परेशानी से बचाएं।

राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी का कहना है कि सोमवार 11 मार्च को दोपहर 12 बजे जयपुर के स्टैच्यू सर्किल से सचिवालय तक डीलर्स की एक मौन रैली भी निकाली जाएगी। इस आशय का पत्र भी पेट्रोलियम एसोसिएशन ने जारी कर दिया है। इस पत्र पर राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी के हस्ताक्षर के साथ जारी हुई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular