Thursday, January 16, 2025
Homeखेलस्टेट टे.टे. स्कूल टूर्नामेंट : बीकानेर की बॉयज-गल्र्स टीमें सेमीफाइनल में

स्टेट टे.टे. स्कूल टूर्नामेंट : बीकानेर की बॉयज-गल्र्स टीमें सेमीफाइनल में

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जोधपुर के गौशाला स्टेडियम में आयोजित हो रही 63वीं राज्य स्तरीय स्कूल टेबल टेनिस टूर्नामेंट में बीकानेर की बॉयज और गल्र्स टीमों ने शुक्रवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

बीकानेर की गल्र्स टीम ने अब तक हुए मैचों में सीकर और जयपुर की टीमों हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम में नेहल सकसेना, गुंजन बीठू, पलक सिंह शेखावत, भव्या चौहान, सुहानी शामिल है। इसी तरह बीकानेर की बॉयज टीम ने अब तक हुए मैचों में बूंदी, भीलवाड़ा और उदयपुर की टीमों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम में पार्थ बीठू, सिद्धार्थ सिंह गौड़, प्रयांशु भाटी, हर्षवद्र्धन, चैतन्य शामिल है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल मैच शनिवार को खेले जाएंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular