Tuesday, May 14, 2024
Hometrendingप्रदेश : माइंस विभाग की विशेष टीम ने पकड़ा अवैध खनन,...

प्रदेश : माइंस विभाग की विशेष टीम ने पकड़ा अवैध खनन, किया औचक निरीक्षण, लगाया 2 करोड़ रुपए का जुर्माना…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राज्य में अवैध खनन पर शिकंजा कसते हुए अन्य जिलों के अधिकारियों की टीम बनाकर टोंक जिले के टोड़ारायसिंह के वन क्षेत्र के पास अंदरुनी हिस्सें में औचक कार्यवाही करते हुए 22680 टन अवैध खनन पकड़ा है। इस दौरान टीम ने दो करोड़ रुपए से भी अधिक का जुर्माना तय किया हैं। वहीं मौके पर दो ट्रेक्टर, क्रपें्रशर, एक हाईड्रा क्रेन मशीन, एक डम्पर, एक डीजी सैट, तीन जैक हैमर और दो मोटर साईकिल आदि तप्त किए हैं। जिन्हें पुलिस के सुपुर्द किया गया है। यह उपकरण एक मोटे अनुमान के अनुसार 50 लाख रुपए से अधिक के बताए जा रहे हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग की ओर से अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कसने के लिए राजस्व विभागों की तर्ज पर औचक निरीक्षण दलों में अलग-अलग जिलों के अधिकारियों को लगाकर बिना किसी सूचना के छापेमारी की कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के इस तरह के पहले ही प्रयोग में ही उल्लेखनीय सफलता मिली है।

उन्होंने बताया कि विभाग की नई रणनीति के तहत निदेशक माइंस केबी पण्ड्या ने 23 जुलाई को अलग अलग जिलों के अधिकारियों के तीन दल योगेन्द्र सिंह सहवाल एसएमई विजिलेंस उदयपुर, राजेन्द्र लालस एएमई विजिलेंस राजसमंद, तगाराम खनिकार्यदेशक, दूसरी टीम में भीम सिंह एमई विजिलेंस अलवर, सोहन लाल सुथार एएमई जोधपुर, अंकित ओझा खनिकार्यदेशक व तीसरे दल में सुनील शर्मा एमई विजिलेंस अलवर, सुरेश चंन्द्र शर्मा एएमई विजिलेंस तीजारा, कीर्ति खनिकार्यदेशक का गठन कर जयपुर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए और फिर बिना किसी सूचना के टीम को गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विभाग द्वारा अवैध खनन के खिलाफ की जा रही इस कार्यवाही की भनक जिले के अधिकारियों सहित टीम सदस्यों को भी नहीं लगने दी। फिर प्राप्त सूचनाओं के अनुसार टोडारायसिंह पुलिस से समन्वय बनाते हुए सीधे अवैध खनन स्थल पर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि इसमें विभाग को बड़ी सफलता मिली है, हांलाकि मौके पर कोई श्रमिक या अन्य नहीं मिले पर वन क्षेत्र के पास करीब दो से तीन किलोमीटर अंदर अवैध खनन और खनन कार्य में उपयोग सामग्री मिली जिसकी शनिवार को देर रात तक जप्ती कार्यवाही कर थाने में सुपुर्द किया गया।

एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि टोडारायसिंह के बगडी गांव के पास धोला भाटा क्षेत्र में क्वार्टटाइज पत्थर के अवैध खनन की जानकारी के आधार पर कार्यवाही की गई। यह अवैध खनन अंदरुनी क्षेत्र में वन सीमा से लगते हुए वन सीमा के बाहर किया जा रहा था और खनन से निकलने वाले खनिज के परिवहन के लिए वन विभाग की पक्की चारदीवारी को तोड़कर वन क्षेत्र में दो से तीन किलोमीटर रास्ता बनाकर किया जा रहा था। मौके पर खनिज क्वार्टटाइज की चार पिटों में अवैध खनन पाया गया। यह खनिज खासतौर से टाइल्स बनाने के काम में आता है।

बीकानेर : तालाब पर नहाने गई दो लड़कियों की डूबने से मौत, दासुड़ी गांव की घटना

बीकानेर Abhayindia.com श्रीकोलायत क्षेत्र के दासुड़ी गांव में रविवार को तालाब में नहाते समय डूबने से दो लड़कियों की मौत हो गई। दो अन्य लड़कियों को ग्रामीणों ने बचा लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस, शवों को कोलायत अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। कोलायत पुलिस थाने हैड कांस्टेबिल दौलतराम के अनुसार श्रीकोलायत से करीब 50 किलोमीटर दूर दासुड़ी गांव के पास में ही तलाब है, जिसमें बारिश का पानी भर गया है।

रविवार को दासुड़ी गांव निवासी ज्योति कंवर और छैलू कंवर अपनी दो सहेलियों और परिवार के सदस्यों के साथ नहाने चली गई थी। इस दौरान ज्योति और छैलू का पैर फिसल गया। दोनों तालाब गहरे पानी में चली गईं, डूबने लगी तो चिल्लाई। इस पर साथ में नहा रही अन्य लड़कियां बचाने के लिए आगे बढ़ी मगर पानी गहरा होने के कारण वो भी डूबने लगी, तो समीप के ग्रामीणों ने तालाब में कूदकर दो लड़कियों को तो बचा लिया, लेकिन ज्योति व छैलू कंवर को नहीं बचा सके। मरने वाली लड़कियां एक 16 और दूसरी 188 साल की थी। ग्रामीणों दोनों को बाहर निकाला और उन्हें समीप के अस्पताल भी ले गए, जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बाद में दोनों के शव श्रीकोलायत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पर अभी  पोस्टमार्टम चल रहा है।

कांग्रेस : अब हाई कमान तय करेगा फेरबदल, प्रदेश प्रभारी दो दिन तक सभी विधायकों से व्यक्तिगत करेंगे चर्चा

जयपुरAbhayindia.com प्रदेश कांग्रेस में गहलोत-पायलट खेमे में चल रही खींचतान का निपटारा करने और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर प्रदेश प्रभारी रविवार को जयुपर में रहे। इस दौरान सत्ता और संगठन में प्रस्तावित फेरबदल को लेकर अहम चर्चा हुई है। लेकिन इसके लिए अब पार्टी हाई कमान ही अंतिम निर्णय करेंगे। पार्टी के उच्च नेताओं ने यह फैसला हाई कमान पर ही छोड़ दिया है। वहीं प्रदेश प्रभारी अजय माकन दो दिन 28 व 29 जुलाई को सभी विधायकों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा करेंगे। पार्टी सूत्रों की माने तो विधायकों से राय जानने के बाद ही मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा।

जयपुर में ही रहेंगे विधायक…

कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को प्रदेश प्रभारी ने दो दिन जयपुर में रहने के लिए ही कहा है। अजय मानक इस दौरन सभी विधायकों से सरकार और संगठन को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। सभी से रायशुमारी करेंगे। विधायकों से निकलकर आने वाली बात को हाईकमान तक पहुंचाएंगे। संभवत इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार होगा।

प्रभारी बोले ‘सब एक मत…

जयपुर में कांग्रेस मुख्यालय में विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने कहा आपस में कोई विरोधाभास नहीं है, सब लोग एक मत हैं। माकन ने कहा कि दो दिन 28-29 जुलाई को वे फिर से आएंगे और कांग्रेस विधायकों से एक-एक करके बात करेंगे। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी कोई भी विरोध नहीं है। निर्णय हो चुका है। पार्टी नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व पर विश्वास जताया है।
जो हाईकमान तय करेगा वो निर्णय मान्य होगा। अजय माकन ने कहा कि हम मंत्रिमंडल विस्तार, जिला और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्तियों सहित सभी पर चर्चा कर रहे हैं।

संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव अजय माकन ने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ चर्चा की। इस बैठक में भी मंत्रिमंडल विस्तार, राजनीतिक और संगठनात्मक नियुक्तियों का फैसला हाईकमान पर छोडऩे पर सहमति जताई। संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रभारी महासचिव अजय माकन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक करने के बाद दिल्ली के निकल गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular