Saturday, May 18, 2024
Hometrendingप्रदेश : घूसखोरों पर एसीबी ने कसी नकेल, एक दिन में चार...

प्रदेश : घूसखोरों पर एसीबी ने कसी नकेल, एक दिन में चार जगह पर कार्रवाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक मुख्यालय के निर्देश पर प्रदेश में सोमवार को चार स्थानों पर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए रिश्वत लेते हुए  लोगों की धरपकड़ की है।

पहली कार्रवाई में बीकानेर मूल के निवासी सिंचित क्षेत्र विकास इंदिरा गांधी नहर परियोजना भीकमपुर में कार्यरत वरिष्ठ सहायक कृषि अधिकारी को एसीबी जैसलमेर इकाई ने गिरफ्तार किया है।

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जैसलमेर इकाई की ओर से की गई कार्रवाई में भीकमपुर में वरिष्ठ सहायक कृषि अधिकारी रविन्द्र कुमार को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरा मामला बूंदी इकाई की ओर से की गई, जहां हार्टीकल्चर को सहायक निदेशक को 2.5 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। तीसरा मामला जयपुर का है।

इन स्थानों पर हुई कार्रवाई…

भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसकी खाद, बीज व कीटनाशक भंडारण की दुकान का लाइसेंस जारी करने की एवज में उक्त अधिकारी ने 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान कर रहा है।

इस पर एसीबी की जैसलमेर इकाई के उप अधीक्षक पुलिस अन्नराज के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया, टीम के साथ ट्रेप की कार्रवाई करते हुए बीकानेर के रामपुरा बस्ती निवासी रविन्द्र कुमार को परिवादी से 20 हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इस दौरान आरोपी वरिष्ठ सहायक की कृषि अधिकारी प्रेमसिंह से फोन पर वार्ता कराई गई तो उसने भी रिश्वत राशि लेने पर सहमति जाहिर की, जो फिल्ड में गया हुआ था।

जिसकी तलाश जारी है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में कृषि अधिकारी प्रेमसिंह की तलाश की जा रही है। एसीबी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 2.5 लाख की रिश्वत लेते दबोचा…

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर बूंदी इकाई ने कार्रवाही करते हुए हार्टीकल्चर के सहायक निदेशक रामप्रसाद मीणा को परिवादी से 2.5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी के अनुसार परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसे सोलर कनेक्शन के लिए निदेशक हार्टीकल्चर (उधान विभाग) बूंदी द्वारा प्रति कनेक्शन रिश्वत की मांग कर और रिश्वत राशि नहीं देने पर नया कार्य देने से मना कर परेशान किया जा रहा है।

बूंदी इकाई के उप पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द ने इसका सत्यापन करने के बाद पुलिस निरीक्षक ताराचन्द व टीम ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए रामप्रसाद पुत्र मोरपाल मीना निवासी बिशनपुरा, हाल निवासी प्रोफेसर कॉलोनी देवपुरा (उधान विभाग) जिला बूंदी को परिवादी से 2.5 रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के ठिकानों की तलाश जारी है।

10 हजार की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार…

तीसरा मामला एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर नगर-प्रथम इकाई की ओर से जयपुर शहर में कार्यवाही करते हुए पासपोर्ट सेवा केन्द्र ऑर्बिट मॉल में लम्बित कार्य को करवाने के लिए दलाल ईकराम खान को परिवादी से 10 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर-प्रथम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पुत्र के पासपोर्ट में त्रुटि सुधार के ढाई वर्ष से लम्बित मामले का निस्तारण करवाने की एवज में दलाल इकराम खान ने रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया।

इस पर एसीबी की जयपुर नगर-प्रथम इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
आलोक शर्मा ने शिकायत का सत्यापन किया। इस दौरान आरोपी ने 45 हजार रुपए की मांग करते हुए 5 हजार रुपए की राशि प्राप्त की और 5 हजार रुपए की राशि पेटीएम के माध्यम से भी वसूले। इस पर पुलिस निरीक्षक श्रवण कुमार पुलिस ने अपनी टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए इमली फाटक लालकोठी जयपुर निवासी दलाल इकराम खान को परिवादी से 10 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। .वहीं चौथा मामला टोंक जिले का है। जहां पर एक हलका पटवारी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular