







बीकानेर abhayindia.com रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन सक्रियता से भागीदारी निभा रही है।
यूनियन के जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास ने हाल ही में अलग-अलग रेल मंडलों पर पहुंचकर रेल कार्मिकों की समस्यओं को संकलन किया है। व्यास ने बताया कि दो दिनों में हनुमानगढ़ से लेकर बठिण्डा तक दौरा किया है। इस दौरान कार्मिकों की कई तरह की समस्याएं सामने आई, जिनको संकलित किया गया है, उन्होंने बताया कि फरवरी में उत्तर पश्चिमी रेलवे के महाप्रबंधक का बीकानेर मंडल में दौरा प्रस्तावित है, उस दौरान इन समस्याओं को उनके समक्ष रखा जाएगा।
वहीं मंडल स्तर की जो समस्याएं थी, उन्हें मंडल रेल प्रबंधक को सौंप दिया है, उम्मीद है कि जल्द ही उनका निस्तारण होगा। व्यास ने बताया कि वे मंडी डबवाली, सांगरिया, हनुमानगढ़, बठिण्डा सहित कई स्टेशनों का दौर कर रेल कार्मिकों के बीच पहुंंचे थे।
हुआ अभिनंदन…
नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष बनने के बाद विभिन्न मंडलों में पहुंचने पर अनिल व्यास का यूनियन के सदस्यों ने अभिनंदन किया।



