Thursday, January 23, 2025
Hometrendingएमजीएसयू अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय ने जीती विजेता ट्रॉफी,...

एमजीएसयू अंतर कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय ने जीती विजेता ट्रॉफी, सीओ दिनेश कुमार ने कही ये बड़ी बात…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीडूंगरगढ़ Abhayindia.com श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय में बुधवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय व उपविजेता टीम महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय (एमजीएसयू) बीकानेर के खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक दिनेश कुमार ने कहा कि एक खिलाड़ी का सबसे बड़ा गुण है, उसकी सकारात्मक सोच। हर खिलाड़ी को चाहिए कि वो अपनी सोच को सकारात्मक रखें। उसे हर समय तैयार रहना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी अपने गांव कस्बे का नाम रोशन करने की बात कही।

संस्था के सचिव श्याम महर्षि ने कहा कि खिलाड़ी हमेशा अपने श्रेष्ठ प्रर्दशन की सोचता है। उपविजेता टीम भी बधाई की हकदार है क्योंकि उन्होंने अपना श्रेष्ठ प्रर्दशन किया है। उपसचिव रामचंद्र राठी ने कहा कि खेल में हार व जीत होती रहती है। विद्यार्थी निराश न होकर तैयारी के जुट जाएं।

समिति के सदस्य बजरंग लाल सेवग व विजय महर्षि ने कहा कि कठोर मेहनत व लगन से विद्यार्थी हर प्रतियोगिता में सफल हो सकता है। प्राचार्य विनोद कुमार सुथार ने सभी अतिथियों, विजेता व उपविजेता टीम का आभार ज्ञापित किया। प्रतियोगिता प्रभारी सुनील आचार्य, खेल प्रभारी मुकेश जांगिड़ ने खिलाड़ियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन हिन्दी विभाग के राजेश कुमार मीणा ने किया। इस दौरान महावीर प्रसाद धामा, डॉ. सारिका रंगा, अमित व्यास, प्रभुदयाल बामणिया, डॉ. राजेश सेवग, सुनील आचार्य, सुशील सुथार, मुकेश जांगिड़ मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular