Tuesday, February 18, 2025
Hometrendingअनियमितताएं पाए जाने पर दस मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

अनियमितताएं पाए जाने पर दस मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर दस मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित किये गए हैं।

अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि सदर बाजार नोखा स्थित श्री चौधरी मेडिकल एंड जनरल स्टोर, शेरपुरा स्थित श्री बालाजी मेडिकोज के अनुज्ञापत्र 1 से 5 फरवरी तक 5 दिनों के लिए, जवाहर नगर स्थित नीलकंठ मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 22 जनवरी से 31 जनवरी तक, जैतपुर स्थित श्री राम मेडिकोज, खाजूवाला स्थित श्री जी मेडिकल स्टोर, सोमलसर स्थित श्री जसनाथ जी मेडिकल एंड जनरल स्टोर के अनुज्ञापत्र 1 से 10 फरवरी तक तथा कुचौर आथूणी स्थित श्री नामदेव जी मनमीत मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 5 से 14 फरवरी तक 10 दिनों के लिए, सींथल स्थित स्वामी मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 25 जनवरी से 8 फरवरी तक 15 दिनों के लिए तथा खीयेरा स्थित चौधरी मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 5 से 22 फरवरी तक 18 दिनों के लिए निलंबित किए गए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular