Wednesday, January 15, 2025
Homeधर्म-ज्योतिषश्रीगणेश चतुर्थी : गणेश धोरा पर 13 को होगा विशेष आयोजन

श्रीगणेश चतुर्थी : गणेश धोरा पर 13 को होगा विशेष आयोजन

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गणेश चतुर्थी के पर्व पर 13 सितम्बर को गणेश धोरा भीनासर में भगवान श्रीगणेश की मूर्ति का विशेष शृंगार, पूजन, महाआरती, हवन व महाप्रसाद का आयोजन होगा। संयोजक सत्यनारायण भोजक ने बताया कि इस अवसर पर भगवान श्री गणेश मंदिर पर विशेष रोशनी से सजावट होगी।

रात्रि को जागरण किया जाएगा। इसमें जाने-माने कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। इसी तरह नत्थूसर गेट के बाहर स्थित श्रीबड़ा गणेशजी, इक्कीसिया गणेशजी, ब्रह्मसागर के पास श्रीकान गणेशजी, दाऊजी मंदिर रोड स्थित श्रीगणेश आदि मंदिरों में भी चतुर्थी के मौके पर विशेष पूजन और उत्सव के कार्यक्रम होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular