








बीकानेरAbhayindia.com सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के खेल मैदानों की दशा सुधरेगी। उनके विकास एवं मरम्मत के लिए जल्द ही योजना तैयार की जाएगी। मध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने सादुल स्पोर्ट्स स्कूल के निरीक्षण के दौरान प्रस्ताव तैयार करने की बात कही।
उन्होंने सम्पूर्ण विद्यालय परिसर का भ्रमण कर विद्यालय में संचालित खेल गतिविधियों, खेल मैदानों, मैस, छात्रावास का अवलोकन किया। विद्यालय में वृहद स्तर पर किए गए पौधरोपण एवं स्वच्छता सम्बन्धी प्रयासों की सराहना की। साथ ही खेल मैदानों के विकास, मरम्मत एवं रखरखाव, फर्नीचर, बर्तन, खिलाडिय़ों के गणवेश इत्यादि आवश्यकताओं का आंकलन करके समुचित प्रस्ताव निदेशालय को भिजवाने के निर्देश दिए।
निदेशक ने टेबल टेनिस कोर्ट के निरीक्षण के दोरान टेबल टेनिस कोच गोपाल सिह के साथ टेबल टेनिस भी खेला।
उन्होंने कोविड-19 परिस्थितियों में विद्यालय बन्द के दौरान किए गए पौधारोपण आदि कार्यों की प्रशंसा की।
इस दौरान स्टाफ ऑफिसर डॉ. रोहताश, रीडर रमेश हर्ष,उप-प्रधानाचार्य अजय पाल सिह शेखावत, आवासीय गृहपति मोहन लाल जीनगर, खेल प्रभारी बोदूराम रेवाड, राजेन्द्र सिंह, राजेश कच्छावा, स्टाफ सचिव गिरधारी गोदारा, सत्यपाल गोदारा, अनिल गोयल, मैस मैनेजर रवि गहलोत सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।





