जयपुर Abhayindia.com जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया की पहल पर प्रदेश की पहली जनजाति बालक हॉकी अकादमी की सौगात उदयपुर को मिलेगी। विश्व जनजाति दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री की ओर से अकादमी का शुभारंभ किया जाएगा।
टीएडी आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी के अनुसार टीएडी के प्रमुख शासन सचिव शिखर अग्रवाल के निर्देशानुसार अकादमी में आवश्यक सुविधाओं का इंतजाम किया गया है। उन्होंने बताया कि अकादमी के लिए 40 बालक खिलाडिय़ों का चयन होगा, इसके लिए अंतिम चयन स्पर्धा महाराणा प्रताप खेलगांव के हॉकी एस्ट्रो टर्फ खेल मैदान पर विभाग की ओर से नियुक्त मुख्य प्रशिक्षक अर्जुन अवार्ड ओलम्पियन अशोक ध्यानचन्द की मौजूदगी में गुरुवार को प्रारंभ हुई।
आज बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ खेल छात्रावास के खिलाडिय़ों ने चयन स्पर्धा में भाग लिया। यह स्पर्धा 10 जुलाई तक चलेगी। इस दौरान ध्यानचंद ने विभागीय अधिकारियों को अकादमी संचालन संबंधित विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर अतिरिक्त आयुक्त वी.सी. गर्ग भी मौजूद रहे।
जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में ध्यानचंद की अध्यक्षता में गठित समिति की ओर से संभाग के 7 खेल छात्रावासों से 80 संभावित जनजाति खिलाडिय़ों का चयन किया गया। इस समिति में हॉकी प्रशिक्षक शकील हुसैन व कुलदीप सिंह झाला व राष्ट्रीय स्तर के अम्पायर मोहम्मद हनीफ भी शामिल रहे। इन चयनित 80 खिलाडिय़ों में से अकादमी के लिए शासन से स्वीकृत 40 बालक खिलाडिय़ों का चयन अंतिम स्पर्धा के आधार पर किया जाएगा।
बीकानेरAbhayindia.com केन्द्र सरकार की ओर से देश के आयुध कारखानों का निगमीकरण करने की मंशा के खिलाफ ट्रेड यूनियनों मेें रोष है। गुरुवार को ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के देशव्यापी आह्वान पर एकता दिवस के रूप में रेल कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
शाम को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष हुए विरोध प्रदर्शन में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के जोनल अध्यक्ष अनिल व्यास ने रोष जताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार तानाशाही कर रही है। सरकार सरकारी तंत्र को निजी हाथों में दिया जा रहा है, अब देश की रक्षा आयुध कारखानों को निजी हाथों में देना प्रस्तावित है, जो अनुचित है।
व्यास के अनुसार इन कारखानों में काम करने वाले करीब 70 हजार केंद्रीय कर्मचारियों ने इस विरोध में हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है, सरकार की ओर से इन कर्मचारी के संगठनों से कोई बातचीत नहीं की जा रही है बल्कि आयुध कारखानों में कार्यरत कर्मचारियों के आंदोलन ( हड़ताल) को दबाने के लिए उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई एवं दमनकारी नीतियों अपनी जा रही है।
इसी विरोध को नैशनल जोइन्ट कमेटी फोर एक्शन के तत्वाधान में पूरे देश में 8 जुलाई को एकता दिवस के रूप में बनकर सरकार की इस निजीकरण का विरोध पूरे देश में हो रहा है।
ब्रजेश ओझा ने कहा कि सरकार अपने अधीन समस्त विभागों को जो निजी हाथों मे दे रही है, इस के लिए केन्द्रीय कर्मचारी अपनी एक जुटता के साथ मिलकर इसका विरोध करेंगे।
सभी संगठन साथ…
रेल के समस्त कर्मचारी उन सभी कारखाना कर्मचारियों के साथ इस लड़ाई में साथ खड़े हंै। केन्द्र सरकार भारतीय दूर संचार विभाग, भारतीय रेल ओर अब रक्षा विभाग के अधीन आयुध कारखाने का निजीकरण कर करने की मंशा रखती है। इससे देश आने वाली युवा पीढ़ी के लिए संघर्ष का वातावरण तैयार कर रही है। गुरुवार को मुख्यालय सहित मंडल के सूरतगढ़, हनुमानगढ़, बठिण्डा, हिसार, सिरसा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़, लालगढ़ में प्रदर्शन किया गया।
बीकानेर मंडल प्रबंधक कार्यालय पर हुए प्रदर्शन में विजय श्रीमाली, मोहम्मद सलीम कुरैशी, गणेश वशिष्ठ, दिनेश सिंह, मुस्ताक अली, भैरूंरतन, गुमान राम,फिरोज खान, पवन बीकानेरी, आसूराम सोलंकी,
शिवानंद, मोहम्मद आमीन, संजीव मालिक, प्रभाकर गहलोत, सुधाकर शर्मा, निरंजन, किसान गोदारा,नंदू, मांगीलाल, सोहन लाल, जितेंद्र विश्कर्मा, राजेंद्र चंदेला, अरुण गहलोत,अश्वनी पांडे, वेद प्रकाश दीन दयाल, अमरनाथ, आनंद मोहन ,महावीर,मोहम्मद हसन, लालचंद, आनंद मोहन सहित शामिल हुए।
बीकानेर Abhayindia.com रेलवे की ओर से श्रीगंगानगर-दिल्ली-श्रीगंगानगर ट्रेन के टर्मिनल स्टेशन में परिवर्तन किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 04727, श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज स्पेशल ट्रेन 15 जुलाई से श्रीगंगानगर से रात 08:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 09:05 बजे तिलकब्रिज पहुंचेगी।
इसी प्रकार ट्रेन संख्या 04728, तिलकब्रिज-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन 16 जुलाई से तिलकब्रिज से शाम 05:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 05:50 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
बीकानेर Abhayindia.com राज्य कर्मचारियों के वेतन भुगतान की व्यवस्था को और सुविधाजनक किया गया है। अब से माह जुलाई 2021 एवं इसके बाद के वेतन भुगतान की व्यवस्था के तहत स्वत: बिल तैयार करने की व्यवस्था आईएफएमएस पर आरम्भ कर दी गई है।
अधिकारी-कर्मचारी अपनी एम्पलोइ लोगिंग से अपना डाटा एवं कटौतियां सही कर रिक्वेस्ट 10 तारीख तक अपने आहरण अवितरण अधिकारी को ऑन लाइन प्रेषित करेंगे। सभी आरहरण वितरण अधिकारी प्रत्येक माह की 10 से 15 तक तारीख तक ऑन लाइन प्राप्त रिक्वेस्ट की जांच कर, डाटा को अधिकृत करेेंगे।
यह जानकारी जिला कोषाधिकारी गौरी शंकर राकांवत ने दी। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था के तहत कोषालय के अधीनस्थ समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियों को राज्य सरकार ने दिशा-निर्देश दिए है।
उन्होंने बताया कि ओटो सेलरी प्रोसस की व्यवस्था माह जुलाई 2021 पेड अगस्त 2021 के वेतन भुगतान से लागू की गई है। समस्त आहरण वितरण अधिकारी पे-मैनेजर पर अपनी सही जानकारी अंकित करें और उन्हें सही मोबाईल नम्बर भी दर्ज करवाना अनिवार्य होगा।
राकांवत ने बताया कि सभी आहरण वितरण अधिकारी को अपने अधीनस्थ कार्मिकों के वेतन आहरण बाबत पे-मैनेजर पर मास्टर डाटा सही होने की पूर्ण जॉच करनी होगी। बिल के मास्टर डाटा में संबंधित आहरण वितरण अधिकारी प्रत्येक माह की 01 से 15 तक वॉंछित संशोधन कर सकते हैं। इसके बाद स्वत: वेतन बिल बनने की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी व अगले माह की उक्त तिथि के अन्दर ही परिवर्तन किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि कर्मचारी अपनी स्वयं की आईडी से आयकर, जीपीएफ की कटौती के प्रस्ताव डीडीओ को 01 से 10 तारीख तक भिजवा सकता है, जिसे डीडीओ 11 से 15 तारीख तक स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करेगा। डीडीओ उक्त कटौतियों को स्वयं के स्तर पर भी संशोधित कर सकते है।
उन्होंने बताया कि इस नई व्यवस्था में अब बिल नम्बर आंवटित नहीं किये जायेगें, सैलरी प्रोसेस नहीं करनी होगी, बिल डीडीओ एवं ट्रेजरी फारवर्ड करने की भी