बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में दीपावली पर इस बार भी जमकर पटाखे फोड़े गए। शाम ढलते ही शुरू हुआ यह दौर आज अलसुबह तक चला। इस दौरान कई जगह आग लगने की छिटपुट घटनाएं हुई है। कुछ जगह फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पहुंचकर आग बुझाई।
इसी बीच, गोलछा मोहल्ले में पटाखों से कार में आग लग गई। कार का अधिकांश हिस्सा आग की चपेट में आ गया। आग को बुझाने के लिए क्षेत्र के लोगों ने खूब प्रयास किए। इस दौरान फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई और आग को काबू कर लिया गया। इसी तरह जयपुर रोड, मुक्ताप्रसाद नगर, उरमूल डेयरी के पास, पवनपुरी, जेलवेल, रानी बाजार और करणी नगर क्षेत्र में आग की छिटपुट घटनाएं हुई।