Saturday, March 15, 2025
Hometrendingराजस्‍थान कांग्रेस में प्रवक्‍ता, मीडिया पैनलिस्‍ट-संयोजक नियुक्‍त, बीकानेर के गहलोत को मिली...

राजस्‍थान कांग्रेस में प्रवक्‍ता, मीडिया पैनलिस्‍ट-संयोजक नियुक्‍त, बीकानेर के गहलोत को मिली एक और जिम्‍मेदारी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने संगठनात्‍मक गतिविधियां तेज कर दी है। इसी क्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने संगठन में कई महत्‍वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां करते हुए आठ नए प्रवक्ता बनाए हैं। इनमें बीकानेर के महेन्‍द्र गहलोत भी शामिल है। गहलोत वर्तमान में केश कला बोर्ड के अध्‍यक्ष भी है। इसके अलावा सात मीडिया पैनलिस्ट और तीन मीडिया संयोजक बनाए गए हैं।

कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार, विधायक अमित चाचण, विधायक इंद्राज गुर्जर, विधायक प्रशांत बैरवा, खानु खान भुदावली, महेंद्र गहलोत, पंकज मेहता, अजय कछवाहा आरआर तिवारी को पार्टी में प्रवक्‍ता की जिम्‍मेदारी दी गई है। इसी तरह सात मीडिया पैनलिस्ट के रूप में राजेंद्र आर्य, प्रतिष्ठा यादव, प्रदीप चतुर्वेदी, अनिल टाटिया, प्रतीक सिंह, किशोर शर्मा, भरत मेघवाल को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पंकज शर्मा, सुभदेव सिंह चौहान और नितिन सारस्वत को मीडिया संयोजक बनाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular