





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के पूनरासर धाम में भगवान हनुमान का वार्षिक मेला
आस्था और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। प्रथम पूजा बागड़ी परिवार की ओर से की जायेगी। बाद में हनुमानजी के रोटे का भोग लगाया जायेगा। मेले में भीड़ जुटने की संभावनाओं को देखते हुए डूंगरगढ़ पुलिस ने खासा इंतजाम किया है। हनुमानजी के दर्शन के लिए शुक्रवार से जातरूओं की रवानगी शुरू हो गईथी जो सोमवार तक जारी रही। आज श्रद्धालु निजी वाहनों व बसों के द्वारा भी पूनरासर धाम पहुंचेंगे। रविवार को दर्शनार्थियों की लंबी-लंबी कतारें मंदिर परिसर में लगी थी। सोमवार से मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ चल रहे हैं जिसकी पूर्णाहूति मंगलवार को होगी। श्रद्धालु आज बाबे के नारियल, पेड़े व चूरमे का भोग लगायेंगे।
रोडवेज की बसों के ठहराव से उकताये श्रद्घालु
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों का संचालन मंदिर परिसर से लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर दूरी पर किये जाने से श्रद्धालु उकता गये और उन्हें खासी परेशानी उठानी पड़ी। यातायात के दबाव को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा लिये गये इस निर्णय पर श्रद्धालुओं ने रोष जताया। उनका कहना था कि पैदल यात्रा करने के बाद उन्हें इतना दूर चलकर जाना पड़ता है जिससे शारीरिक थकान होती है। इसके अलावा बुजुर्गों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। पैदल यात्रियों के साथ आये बच्चे भी तकलीफ पाते हैं। उधर, निगम प्रशासन का कहना है कि जिला पुलिस प्रशासन के निर्देश पर इस प्रकार की व्यवस्था लागू की गई है।
|





