








बीकानेर abhayindia.com लंबे अर्से के बाद लालगढ़ से जैसलमेर के बीच में एक बार फिर से ट्रेन संचालन किया जा रहा है। इसके बाद रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिलेगी।
शनिवार को लालगढ़ स्टेशन से स्पेशल ट्रेन संख्या 04704 सुबह 7:40 बजे जैसलमेर के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन दोपहर 01:50 बजे जैसलमेर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04703, जैसलमेर-लालगढ़ स्पेशल रोजाना सुबह 10:10 बजे जैसलमेर से रवाना होगी और शाम 04:15 बजे लालगढ़ पहुंचेगी। यह ट्रेन आगामी आदेशों तक रोजाना चलेगी। इसमें थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान एवं ब्रेकवान कोच होंगे। गौरतलब है कि बीते साल कोरोना काल में रेलवे ने इसे यात्रीभार पर्याप्त नहीं मिलने के कारण बंद कर दिया था।
लोको पायलट का किया स्वागत…
ट्रेन की रवानगी के समय रामपुरा व्यापार मण्डल एवं नागरिकों की ओर से लोको पायलट, (चालक) सह लोको पायलट और गार्ड का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। रामपुरा बस्ती व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा के नेतृत्व में चालक दल का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। इस अवसर पर मण्डल रेलवे उपयोगकर्ता एवं परामर्शदात्री समिति डीआरयूसीसी सदस्य रामस्वरूप चौधरी, सतपाल अरोड़ा, मनोहर सिद्ध, युधिष्ठर सिंह , मालम सिंह, बुधराम, कुलवन्त सिंह, दीनदयाल, मोहित आदि मौजूद रहे।





