Sunday, January 5, 2025
Hometrendingएसपी बिश्‍नोई ने बताए साइबर क्राइम से बचने के तरीके, कहा- इन...

एसपी बिश्‍नोई ने बताए साइबर क्राइम से बचने के तरीके, कहा- इन बातों का रखें ध्‍यान…

Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर Abhayindia.com बड़लिया स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को साइबर क्राइम अवेयरनेस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि और प्रमुख वक्ता अजमेर जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्‍नोई थे। उन्होंने छात्रों को साइबर क्राइम से बचने के तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने ने छात्रों से साइबर क्राइम के रियल केसेस के बारे में भी चर्चा की और बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का अत्यधिक प्रयोग से भी बचना चाहिए।

कार्यशाला में समाज सेवक प्रकाश चंद जैन ने भी साइबर क्राइम से बचने के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अजमेर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम के मामलों को गंभीरता से ले रहे है। लगभग 30 से 40 संस्थानों में साइबर क्राइम अवेयरनेस पर जागरूकता अभियान कर चुके है।

प्राचार्य डॉ रेखा मेहरा ने मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार का स्वागत किया और बताया कि महाविधालय स्तर पर भी साइबर सिक्योरिटी क्लब और साइबर सिक्योरिटी ब्रांच के छात्रों के माध्‍यम से साइबर क्राइम अवेयरनेस के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर किया जाता है।

सहायक आचार्य डॉ सत्यनारायण ताज़ी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और साइबर क्राइम होने के बाद आमजन को पुलिस रिपोर्ट कराने में आने वाली कठिनाइयों के बारे में चर्चा की। इस कार्यशाला में लगभग सौ छात्र और संकाय सदस्य डॉ विमल चंद जैन, डॉ आरपी शर्मा, डॉ अनुराग गर्ग, डॉ सुरेश साहू, डॉ विनेश जैन उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular