








बीकानेर Abhayindia.com प्रदेश की सत्ता बदलने के साथ ही अब पुलिस-प्रशासन में बड़े बदलावों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। इसकी हलचल बीकानेर में भी देखने को मिल रही है, बड़े पदों पर नाम जुड़वाने और कटवाने के लिए लॉबिंग शुरू हो गई है। फिलहाल मंत्रिमंडल गठन की इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद शुरू होने वाले तबादलों के दौर में बीकानेर के प्रशासनिक चेहरा और पुलिस बेड़े में भी बदलाव होने के आसार है। ऐसे में बीकानेर में तैनात कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के साथ निचले स्तर के अन्य अधिकारियों पर भी ट्रांसफर की तलवार लटकी है। ऐसे भी कई अधिकारी व कर्मचारी हैं जो कि विचाराधारा के कारण बीकानेर से बाहर भेज दिए गए थे। अब वे फिर से अपनी पसंदीदा जगह बनाने के लिए नेताओं को एप्रोच करने लगे हैं। पिछली सरकार में जो अधिकारी विपक्ष को तवज्जो नहीं देने थे, अब सत्ता बदलते ही वे भी हिट लिस्ट में है।
माना जा रहा है कि सभी नेता अपने क्षेत्र में पुलिस थाना प्रभारी से लेकर अन्य सरकारी विभागों के एईएन-जेईएन तक अपनी पसंद के चाहते हैं। इसका कारण सत्ता में रहने के कारण काम आसानी से होना बड़ी वजह है। बीकानेर से बाहर बैठे कई अफसर-कर्मचारी भी लगाने लगे भाजपा विधायकों और नेताओं के इर्द-गिर्द मंडराने लगे हैं।





