








बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान वेटरनरी विश्वविद्यालय की ओर से बीकानेर की शोधार्थी डॉ. सोफिया जैदी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई हैं।
डॉ. सोफिया ने एनिमल बायो टेक्नोलॉजी में विषय ‘विषाणुता एवं प्रतिजैविक प्रतिरोधी जीन के आधार पर कुछ मृग व बिल्ली प्रजातियों से विलगित ई.कोलाई की आनुवंशिक विविधता’ विषय पर शोध किया है। डॉ.सोफिया ने यह शोध डॉ. ए. के. कटारिया, (विभागाध्यक्ष, माइक्रो बायोलॉजी विभाग) के निर्देशन में किया है ।
जैदी अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ. मुनव्वर अली माता किश्वर जैदी, भाई डॉ.नासिर जैदी, बहन नज्मा ओर संजीदा सहित अपने परिवार को देती हैं।





