Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबीकानेर: संवित सोमगिरि महाराज ने किया खाओसा इंडस्ट्री का अवलोकन...

बीकानेर: संवित सोमगिरि महाराज ने किया खाओसा इंडस्ट्री का अवलोकन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com फूड इंडस्ट्रीज में ख्यातिनाम खंडेलवाल मिष्ठान का ‘खाओसा’ ब्रांड आज राज्य स्तर पर अपनी खास पहचान बना चुका है।

खाओसा की मिठाई, नमकीन, ब्रेकरी, विशेष रूप से ब्रेड खास पंसद किए जा रहे हैं। खाओसा की बीछवाल में औद्योगिक इकाई है। इसमें सभी तरह के उत्पाद तैयार होते हैं। खाओसा की ख्याति के चलते ही शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता संवित सोमगिरी महाराज ने खाओसा इंडस्ट्रीज का अवलोकलन किया।

संस्थान के निदेशक योगेश रावत ने महाराज को खाओसा के उत्पादों की सभी वैरायटी और उनकी गुणवत्ता पेकिंग इत्यादि से अवगत कराया। महाराज ने साफ-सफाई को देख कर सराहना की। इस दौरान संवित सोमगिरि महाराज ने कहा कि उत्पाद की क्वालिटी को बेहतर बनाते हुए खाओसा ब्रांड पूरे भारत में नाम स्थापित करेगा। इससे पूर्व बनवारी लाल रावत , राजेश रावत एवं योगेश रावत ने माल्यार्पण कर महाराज का अभिदंन किया। संवित सोमगिरि महाराज ने योगेश रावत को पुस्तक ‘गुरु तत्वÓ भी भेंट की।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular