Friday, December 27, 2024
Hometrendingसोलर कम्पनियां खरीद रही है नियम विरुद्ध जमीनें, भाजपा नेता ने की...

सोलर कम्पनियां खरीद रही है नियम विरुद्ध जमीनें, भाजपा नेता ने की जांच की मांग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भाजपा नेता एडवोकेट सुरेंद्रसिंह शेखावत ने बीकानेर तहसील के जामसर, जलालसर में पावरग्रिड कॉरपोरेशन के सब स्टेशन के पास लगने वाले सोलर प्लांट के लिए खरीदी गई जमीनों की जांच कराने की मांग की है।

शेखावत ने गुरुवार को जिला कलक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और सोलर कम्पनियों के दलालों द्वारा भू-माफियाओं के साथ मिलकर ग्रामीणों की जमीन औने-पौने दामों पर खरीदने, फर्जी रजिस्ट्री करवाने, नियम विरुद्ध कृषि योग्य भूमि पर प्लांट स्थापित करने, बाहरी राज्य के कामगारों के मसले में इंटरस्टेट माइग्रेशन एक्ट की पालना न करने के आरोप लगाते हुए जांच कमेटी बनाकर जांच करवाने की मांग की ।

शेखावत ने बताया कि सोलर कम्पनियां भू-माफियाओं के जरिए जमीनों की फर्जी खरीद कर रही है। सीधे-साधे ग्रामीणों को भूमिहीन बनाने का षडयंत्र किया जा रहा है। बाहरी राज्यों के मजदूरों को यह लाकर न तो लेबर कानूनों की पालना की जा रही है न ही इंटरस्टेट माइग्रेशन एक्ट की पालना की जा रही है । शेखावत ने कलक्टर को बताया कि ऐसे प्लांट बंजर भूमि में लगाने सम्बन्धी नियम बने है, जबकि यहां कृषि भूमि पर प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। शेखावत ने इन कम्पनियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करते हुए जांच करने का आग्रह किया।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप : …तो इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया भगवा रंग की जर्सी में उतरेगी मैदान पर!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular