Sunday, May 5, 2024
Homeबीकानेर......तो इसलिए बीकानेर के इस गांव में छाई ख़ुशी की लहर, यहां...

……तो इसलिए बीकानेर के इस गांव में छाई ख़ुशी की लहर, यहां पढ़ें पूरी खबर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है उसे अपनी रोजमर्रा की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कुछ न कुछ कार्य करना पङता है, कार्य का क्षेत्र सरकारी हो या गैर सरकारी जब कार्य का क्षेत्र देश की रक्षा सम्बधित होतो इसका रुतबा अलग ही होता है। रूणियां बास क्षेत्र में एक साथ काफ़ी संख्या में युवाओं का हाल ही में भारतीय सेना में चयन होने पर क्षेत्र वासियों में ख़ुशी की लहर है।

इसके मध्य नजर क्षेत्र के चौधरी तेजाराम मेमोरियल शिक्षण संस्थान आसेरां के पूर्व छात्र व भोजेरा गाँव के युवक विकास ज्याणी व दिनेश गोदारा का भारतीय सेना में चयन होने पर विद्यालय प्रांगण में प्रेरणादायी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर संस्थान के प्रमुख मनसुख चौधरी ने युवकों को साफा पहना कर सम्मानित किया गया।

शंभू-शेखर सकसेना अवार्ड से सम्‍मानित हुई प्रदेश की पांच विभूतियां

समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के रिटायर उपनिरीक्षक ताजाराम मूण्ड ने की तथा मूण्ड नै अपने देश सेवा काल कै दौरान प्राप्त किये गए अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ बांटे। इस अवसर पर इनके परिजनों का भी विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

बीकानेर पुलिस : थानाप्रभारी को किया सस्‍पेंड, यह था मामला…

इस अवसर विद्यालय के शिक्षक जयपाल गिरी कृष्ण सुथार सीताराम सियाग विक्रम शर्मा आदि ने अपने विचार प्रकट किये तथा विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आग्रह किया ।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular