Thursday, January 16, 2025
Hometrending...ताकि लोगों के चेहरे पर रहे मुस्कान, बीकानेर के कलाकारों ने यूट्यूब...

…ताकि लोगों के चेहरे पर रहे मुस्कान, बीकानेर के कलाकारों ने यूट्यूब पर मचाई धूम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते जब लोगों के चेहरे पर खौफ व डर था। उस माहौल में बीकानेर के रंगकर्मी के.के. रंगा ने लोगों को हंसाने का जिम्मा उठाया और उसे पूरा भी किया।

कलाकार के.के. रंगा के हास्य वीडियो देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई। लोगों के चेहरे पर हंसी लाने का एक छोटे प्रयास के लिए कलाकार ने केके रंगा नाम से ही चैनल बनाया जिसका उद्देश्य महामारी से जूझ रहे लोगों को हंसाना ही था।

अनुराग कला केंद्र से जुड़कर रंगकर्म कर चुके के.के. रंगा का प्रयास अभी भी जारी है, लोगों को हंसाने के लिए मारवाड़ी बीकानेरी कॉमेडी वीडियो लगातार बन रहे है। रंगा के बनाए रामायण के मारवाड़ी वीडियो और लॉकडाउन की शादी का हास्य वीडियो वायरल हुआ, इन वीडियों पर अभी तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके है।

पब्जी पर हास्य व्यंग्य…

वीडियो गेम पब्जी पर बैन होने के बाद पब्जी खेलने वालो पर उसका क्या असर हुआ, उसमें हास्य के साथ एक संदेश देने का भी प्रयास कियाा गया है।

यह वीडियो जल्द आने वाला है। के.के. रंगा के साथ वीडियो में सौरभ आचार्य, घनश्याम रंगा, विश्वास व्यास, अंकित, गौरव, राहुल हर्ष, आशीष चूरा, बाबूलाल पुरोहित, प्रशांत स्वामी, चित्रा रंगा आदि ने अभिनय किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular