बीकानेर abhayindia.com वेटरनरी विश्वविद्यालय की ओर से यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसीबिलिटी के तहत गोद लिए गांव जयमलसर में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण की पहल की गई।
इस दौरान विश्वविद्यालय ने ‘एक घर-एक पौधा’ अभियान के तहत ग्रामीणों को एक हजार एक पौधे वितरित किए। यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसीबिलिटी के प्रभारी अधिकारी, प्रसार शिक्षा निदेशक प्रो. आर.के. धूडिय़ा ने बताया कि कंरज, शीशम, नीम, अरडू, बकेन सहित कई तरह की प्रजाति के पौधे वितरित कर ग्राम पंचायत भवन व गांव के श्मसान भूमि में पौधारोपण किया गया। अभियान में वेटरनरी कॉलेज के अधिष्ठाता प्रो. आर.के. सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एस.सी. गोस्वामी और अनुसंधान निदेशक प्रो. हेमंत दाधीच ने पौधे वितरित किए।
कोविड-19 जागरुकता संगोष्ठी
इस अवसर पर ग्राम पंचायत भवन में कोविड-19 जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सामाजिक दूरी बनाए रखकर कोरोना महामारी के लक्षण और बचाव के उपायों की जानकारी देकर ग्रामीणों को सरकार की सलाह के मुताबिक सतर्क रहने का आह्वान किया। इस दौरान समन्वयक डॉ. नीरज कुमार शर्मा,पूर्व सरपंच पवन रामावत, कृपादान चारण आदि ने भागीदारी निभाई।