Thursday, January 16, 2025
Hometrending...सतीश पूनिया को इसलिए मिली भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी...

…सतीश पूनिया को इसलिए मिली भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com भारतीय जनता पार्टी ने सतीश पूनिया को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया हैं। आमेर से विधायक और प्रदेश प्रवक्ता पूनिया लगातार 4 बार पार्टी के प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं। सोशल इंजीनियरिंग के तहत सबसे फिट बैठने पर पार्टी ने उन्‍हें प्रदेशाध्‍यक्ष की जिम्‍मेदारी सौंपी है। पूनिया को संघ पृष्ठभूमि का भी माना जाता है। साथ ही लोप्रोफाइल जाट नेताओं में गिने जाते हैं। आपको बता दें कि मदनलाल सैनी के निधन से भाजपा अध्यक्ष पद लगभग ढाई माह से रिक्त चल रहा था।

पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सतीश पूनिया सहित तीन नामों को लेकर काफी दिन से मंत्रणा चल रही थी। अन्य दावेदारों में सांसद राज्यवर्धन राठौड़उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शामिल थे। इनके अलावा गजेंद्र सिंह और अर्जुनराम मेघवाल को केंद्र में मंत्री बनाने के बाद सोशल इंजीनियरिंग के लिहाज से ब्राह्मण और जाट नेताओं में से प्रदेशाध्यक्ष चुनने पर भी मन्थन चल रहा था। आखिरकार जाट नेता के तौर पर पूनिया ने बाजी मार ली।

राजस्‍थान : कांग्रेस के इस विधायक के पीछे मंत्री ने छोड़ दिए गुंडे!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular