Monday, May 20, 2024
Hometrendingबीकानेर में खनिज भवन के छह कार्यालय चल रहे किराये पर, अब...

बीकानेर में खनिज भवन के छह कार्यालय चल रहे किराये पर, अब उठी निर्माण की मांग

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में खनिज भवन के एक कार्यालय को छोड़कर बाकी छह कार्यालय निजी भवनों में कार्य कर हैं। निर्माण के सम्बन्ध में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के राजकुमार जीनगर व किशन सिंह चौहान के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने खान मंत्री प्रमोद जैन भाया को बीकानेर प्रवास के दौरान ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में खनिज विभाग के कार्यालय बीकानेर में अलग-अलग स्थान पर लग रहे हैं, जिसमें एक कार्यालय को छोड़कर बाकी छह कार्यालय निजी भवनों में कार्य कर हैं। जिसमें राजकीय राशि का अपव्यय होता हैं। यदि खनिज विभाग के सारे कार्यालय एक छत के नीचे कार्य करने लगे तो राज्य सरकार को हर साल लाखोँ रूपये किराये के रूप में बचेंगे एवं समय पर कार्य होंगे। वाहनों को अलग-अलग जगह खड़े करने से होने वाली क्षति से बचा जा सकेगा एवं स्थानीय जनता के कार्य समय पर एवं सुगमता से होंगे।

ज्ञापन में बताया कि खनिज विभाग बीकानेर को राज्य सरकार द्वारा करणी नगर योजना (लालगढ़) में भूखंड संख्या 16 अनुमानित क्षेत्रफल 2696.00 फीट आवंटन किया हुआ हैं। जिसका कब्ज़ा दिनांक 23-11-12 को यू.आई.टी. द्वारा विभाग को सुपुर्द कर दिया हैं। लेकिन, विभाग की निष्क्रियता के कारण अभी तक यू.आई.टी. द्वारा विभाग को आवंटित प्लाट पर निर्माण का कार्य आरम्भ नही हुआ हैं। इसलिए बीकानेर में खनिज विभाग भवन निर्माण के लिए आवंटित भूमि के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त कर खनिज विभाग भवन के शीघ्र निर्माण के आदेश जारी कराएं जाएं। इस पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि उच्च अधिकारियों ने वार्ता कर भवन निर्माण में आ रही समस्या का शीघ्र निवारण किया जायेगा।

मंत्री से मिलने गए शिष्‍टमंडल में कर्मचारी नेता राजकुमार जीनगर, किशन सिंह चौहान, जय गोपाल जोशी, लक्ष्मण, नन्द किशोर रंगा, अखेराज मारू, ओम प्रकाश भादाणी, कपिल कुमार शामिल रहे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular