Sunday, March 16, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में उपद्रव की जांच के लिए फील्‍ड में उतरी एसआईटी, एक...

राजस्‍थान में उपद्रव की जांच के लिए फील्‍ड में उतरी एसआईटी, एक महीने में करेगी जांच…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जोधपुर Abhayindia.com प्रदेश में करौली, भीलवाड़ा व जोधपुर में हुए उपद्रव के मामलों की जांच करने के लिए गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) जोधपुर पहुंच गई है। टीम ने सोमवार देर रात तक शहर के भीतरी क्षेत्र का जायजा लेकर आमजन से जानकारी हासिल की।

आपको बता दें कि पुलिस महानिदेशक एम. एल. लाठर ने उपद्रव की जांच के लिए गत दिनों अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (विजिलेंस) बीजू जॉर्ज जोसफ के नेतृत्व में छह अधिकारियों की एसआइटी का गठन किया था। इस टीम में आईजी (अपराध) राजेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक (एसओजी) गौरव यादव, एएसपी (महिला अपराध व अनुसंधान सैल करौली) किशोर बुटोलिया, एसीपी (पश्चिम) चक्रवतीसिंह व भीलवाड़ा में सीओ (सदर) रामचन्द्र को शामिल किया गया है।

सोमवार रात जोधपुर पहुंचने के बाद एसआईटी ने पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई से मुलाकात करने के बाद शहर के भीतरी क्षेत्र का जायजा लिया। चाकू से हमले में दीपक सिंह के घायल होने वाले क्षेत्र सुनारों का बास में एसआइटी ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उपद्रव के पीछे मुख्य कारणों को जानने का प्रयास किया। एसआइटी के सदस्य कबूतरों का चौक से लेकर उपद्रव से प्रभावित भीतरी क्षेत्र में घूमे और मामले से जुड़े लोगों से फीडबैक लिया। देर रात टीम जालोरी गेट सर्किल आई, जहां से फिर सर्किट हाउस लौटी। आपको यह भी बता दें कि एसआइटी को एक माह में सरकार के समक्ष जांच रिपोर्ट पेश करनी है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular