







बीकानेर Abhayindia.com इस बार बोर्ड की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए श्री श्याम फाग कमेटी की ओर से हर साल आयोजित होने वाली श्री श्याम यात्रा बिना डीजे निकाली जाएगी। यह यात्रा 17 मार्च को सुबह 7 बजे पारीक रेडियो सेंटर गोगागेट के अंदर से रवाना होकर जेल रोड, कोट गेट, केईएम रोड, पब्लिक पार्क, म्यूजियम चौराहा, सांगलपुरा, हल्दीराम प्याऊ होते हुए जयपुर रोड स्थित बाबा श्याम धाम मंदिर पहुंचेगी।
संस्थान के संरक्षक नवरतन पारीक ने बताया कि श्याम मंदिर में बाबा श्याम को होली भजन, धमाल, गुलाल, पुष्पों व विभिन तरह के इत्रों से होली खेलाई जाएगी।



