










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में बहुचर्चित पेपर लीक मामले में नित नए खुलासे हो रहे है। आपको बता दें कि एसओजी की जांच में पता चला है कि प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाने वाली गैंग के सरगना तुलछाराम कालेरा ने गिरोह के साथ मिलकर 18 प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करवाई। एसओजी परीक्षाओं के नामों की सूची तैयार कर रही है।
एडीजी वी.के. सिंह के अनुसार, चूरू के रामपुर छापर हाल भांकरोटा के जयसिंहपुरा स्थित ऑरिक प्राइम विला निवासी तुलछाराम कालेरा से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं। एसओजी टीम उससे लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी तुलछाराम उसके भतीजे पोरव कालेरा व आरोपी प्रवीण बिश्नोई से अब तक 18 परीक्षाओं में नकल करवाए जाने की जानकारी सामने आई है। पेपर लीक व नकल के कारण एलडीसी भर्ती परीक्षा 2014 रद्द हो गई थी। यह परीक्षा वर्ष 2016 में पुन: हुई। पुन: हुई परीक्षा में भी आरोपियों ने नकल करवाई। एसओजी की एक के बाद एक प्रशिक्षु थानेदारों की गिरफ्तार के बाद राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे कुछ थानेदार अवकाश लेकर भाग गए। आरोपी पोरव कालेरा की साली का भी उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 में चयन हुआ था। राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के दौरान वह भी अवकाश लेकर गायब हो गई और घर पर भी नहीं पहुंची।





