Monday, April 21, 2025
Hometrendingऊर्जा मंत्री से मिले शेखावत, बिजली कंपनी की अनियमितताओं की शिकायत

ऊर्जा मंत्री से मिले शेखावत, बिजली कंपनी की अनियमितताओं की शिकायत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर के बीकानेर प्रवास के दौरान मुख्य अभियंता कार्यालय में जनप्रतिनिधियों की बैठक में भाजपा नेता डॉ सुरेंद्रसिंह शेखावत ने मुलाकात कर बीकेईएसएल की अनियमितताओं की शिकायत की।

शेखावत ने ज्ञापन देकर उपभोक्ताओं के मीटर तेज चलने की शिकायत पर पिछले पांच सालों की सेल परचेज की ऑडिट स्वतंत्र एजेंसी से करवाने, मीटर जांच के लिए स्वतंत्र एजेंसी से रैंडम चेकिंग करवाने, करार के अनुसार पांच सालों में कंपनी द्वारा विद्युत तंत्र को विकसित करने के लिए व्यय की जाने वाली पूंजीगत मद की राशि खर्च न करने, प्रतिदिन की गतिविधियों के समन्वय के लिए प्रस्तावित अधीक्षण अभियंता सेल शुरू न करने, स्थानीय कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर रखने की बाध्यता न मानने इत्यादि मसलों पर मंत्री को अवगत करवाया। मंत्री ने मौके पर ही बीकेईएसएल के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने की लिए पाबंद किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular