







जयपुर Abhayindia.com पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते राजस्थान मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। कई इलाकों में बारिश के बाद दिन का तापमान 2 से 3 डिग्री तक लुढ़कने से सर्दी बढ़ गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने आगामी 3 से 4 दिन शीतलहर की संभावना जताई है। इसके चलते दिन और रात का तापमान 2 से 4 डिग्री तक और गिर सकता है।
मौसम विभाग के के अनुसार, प्रदेश के पांच जिलों झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। आपको बता दें कि गुरुवार रात को माउंट आबू में सबसे ज्यादा ठंड रही। यहां तापमान 0.6 डिग्री बढ़कर 3.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं, बीकानेर का 8, चूरू का 7.6, श्रीगंगानगर का 9.9, सीकर का 9.5 डिग्री सेल्यियस तापमान दर्ज किया गया। जयपुर का तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान बूंदी में 5, कोटा में 2.8, चित्तौड़गढ़ में 4 एमएम बारिश दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर चूरू, सीकर, सवाई माधोपुर, बूंदी, जयपुर, अजमेर तथा आस-पास के जिलों में कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश दर्ज हुई थी।



